Tuesday, 12 May 2020

नास्तिकता से मनुष्य जीवन का पतन

आज वर्तमान कलयुग में धर्म के प्रति आस्था हट गई है।
 अधिकतर देश नास्तिक हो गए भगवान से भरोसा खत्म हो गया है, जिससे हमारे जीवन में दुखों का पहाड़ टूट गया है।
  वर्तमान में भारत में कुछ लोग आध्यात्मिकता की ओर है जिससे भारत में धार्मिकता है और शास्त्रों के अनुसार भक्ति करते हैं, परंतु नकली धर्मगुरुओं की वजह से भी नास्तिक बन रहे हैं।
वर्तमान में शास्त्रों के अनुसार भक्ति तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज जी बता रहे हैं। जिससे मानव समाज पतन से बच रहा है।
 जो मनुष्य जीवन नास्तिकता की ओर है उनका जीवन पतन की ओर आकर्षित हो रहा है।
अतः सब से निवेदन है कि आप तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज जी से नाम उपदेश लेकर भक्ति करें और अपने जीवन का मोक्ष करवाए ।
 अधिक जानकारी के लिए देखे साधना टीवी शाम 7:30 से ज्ञान गंगा पुस्तक पढ़िए।

No comments:

Post a Comment

यह ज्ञान बहुत ही बढिया हैं